पीएलएफआइ के खिलाफ बरती जायेगी विशेष सख्ती

रांचीः पीएलएफआइ उग्रवादियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए राज्य पुलिस ने गंभीरता बरती है. पुलिस ने तय किया है कि पीएलएफआइ प्रभावित जिलों के सीमांत पर विशेष सख्ती बरती जायेगी, ताकि उग्रवादियों पर नकेल कसा जा सके . छापेमारी के क्रम में पुलिस मुख्य तौर पर सीमांत क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलायेगी. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 3:51 AM

रांचीः पीएलएफआइ उग्रवादियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए राज्य पुलिस ने गंभीरता बरती है. पुलिस ने तय किया है कि पीएलएफआइ प्रभावित जिलों के सीमांत पर विशेष सख्ती बरती जायेगी, ताकि उग्रवादियों पर नकेल कसा जा सके . छापेमारी के क्रम में पुलिस मुख्य तौर पर सीमांत क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलायेगी.


इससे
संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिस विशेष कर गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी, रांची और सिमडेगा जिले पर नजर रखेगी. पुलिस के मुताबिक पीएलएफआइ के उग्रवादी बाइक समेत दूसरे वाहनों से आवाजाही करते हैं. लेवी वसूलने के लिए भी बाइक का प्रयोग करते हैं.


ऐसी
स्थिति में प्रभावित इलाकों पर विशेष नजर रखी जायेगी. उल्लेखनीय है कि जनवरी 2013 से लेकर मई के अंत तक राज्य में कुल 181 घटनाएं हुईं. इनमें 51 घटनाओं को अकेले पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अंजाम दिया है. वर्तमान में भाकपा माओवादी के बाद पुलिस के लिए पीएलएफआइ का सफाया चुनौती है.

=’font-size:14.0pt;font-family:Mangal;mso-ascii-font-family:Mangal; mso-hansi-font-family:"4C Gandhi";mso-ansi-language:EN-ZW’>.

Next Article

Exit mobile version