नेट की परीक्षा 28 को

रांची : सीबीएसइ द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 28 दिसंबर 2014 को आयोजित होगी. रांची विवि सेंटर कोड में इस बार 16 हजार 303 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. पूर्व में नेट के आयोजन की जिम्मेवारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पास थी. इस वर्ष से इसकी जिम्मेवारी सीबीएसइ को दे दी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 5:31 AM

रांची : सीबीएसइ द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 28 दिसंबर 2014 को आयोजित होगी. रांची विवि सेंटर कोड में इस बार 16 हजार 303 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. पूर्व में नेट के आयोजन की जिम्मेवारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पास थी. इस वर्ष से इसकी जिम्मेवारी सीबीएसइ को दे दी गयी है. इसके लिए सात केंद्र बनाये गये हैं.

नेट को-ऑर्डिनेटर डॉ अजीत कुमार सहाय ने बताया कि रांची वीमेंस कॉलेज (साइंस ब्लॉक) केंद्र पर 3705 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. इसी प्रकार गोस्सनर कॉलेज केंद्र पर 2574 उम्मीदवार, निर्मला कॉलेज केंद्र पर 2140 उम्मीदवार, मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर 2827 उम्मीदवार, रांची कॉलेज केंद्र पर 2111 उम्मीदवार, बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन केंद्र पर 1644 उम्मीदवार, इंस्टीटय़ूट ऑफ बेसिक साइंस केंद्र पर 2266 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. ऑनलाइन रोल नंबर के आधार पर 17267 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया, लेकिन सीबीएसइ ने स्पष्ट किया है कि इनमें से कुल 964 उम्मीदवारों का ऑनलाइन फार्म स्वीकार नहीं किया गया है. इसलिए इस बार कुल 16, 303 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

परीक्षा के सफल संचालन के लिए अब तक छह पर्यवेक्षकों ने रांची पहुंचने की सहमति प्रदान कर दी है. इनमें पटना, राउरकेला, बनारस, मुजफ्फरपुर आदि जगहों से पर्यवेक्षक आ रहे हैं. डॉ सहाय ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर सभी केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों की 24 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है, जबकि विवि अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के साथ 27 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version