अभी और गिरेगा तापमान
शहर का तापमान गिरा, कांके का चढ़ा रांची : आनेवाले दिनों में तापमान और गिरने की उम्मीद है. श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. इसका असर एक-दो दिनों में राजधानी में भी दिखेगा. सोमवार को राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेसि […]
शहर का तापमान गिरा, कांके का चढ़ा
रांची : आनेवाले दिनों में तापमान और गिरने की उम्मीद है. श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी हुई है. इसका असर एक-दो दिनों में राजधानी में भी दिखेगा. सोमवार को राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया. यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि नीचे है.
अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं कांके का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेसि चढ़ा है. बीएयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कांके का तापमान 3.3 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेसि रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले चार-पांच दिनों में न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेसि के आसपास रहेगा. अधिकतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेसि गिर सकता है. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने कहा कि शीतलहरी के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है. इससे राजधानी के लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है.