मोरहाबादी से पकड़ा गया उग्रवादी कमांडर
रांची : लालपुर पुलिस ने सोमवार को मोरहाबादी मैदान के पास से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर विजय बक्शी को गिरफ्तार किया है. वह पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी माना जाता है. उसके पास से देसी पिस्तौल, दो गोलियां और एक बाइक बरामद की गयी हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया : […]
रांची : लालपुर पुलिस ने सोमवार को मोरहाबादी मैदान के पास से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर विजय बक्शी को गिरफ्तार किया है. वह पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी माना जाता है. उसके पास से देसी पिस्तौल, दो गोलियां और एक बाइक बरामद की गयी हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया : एरिया कमांडर विजय बक्शी लेवी की रकम लेने मोरहाबादी आया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली.
इसके बाद उसे पकड़ने के लिए लालपुर, सदर और सुखदेवनगर थाने के प्रभारियों की एक टीम बनायी गयी. पुलिसकर्मियों ने पूरे मोरहाबादी मैदान को घेर लिया. इस दौरान क्रिकेट मैदान के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. जांच के क्रम में वह पीएलएफआइ का एरिया कमांडर विजय बक्शी निकला.
कौन है विजय
उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी. संगठन के जोनल कमांडर जेठा कच्छप व शमशाद उर्फ मौलवी का सहयोगी है. जेठा को तुपुदाना क्षेत्र से चार अगस्त गिरफ्तार को किया गया था. विजय बक्शी बेड़ो, लापुंग, मांडर, इटकी और गुमला में सक्रिय था. पूर्व में वह दो बार जेल जा चुका है. उस पर 17 सीएलए एक्ट के तहत तुपुदाना, लापुंग व कर्रा में मामले दर्ज हैं.