बरियातू थाना के प्रभारी सहित 24 संक्रमित, पुलिसकर्मियों में दहशत
बरियातू थाना के प्रभारी सहित 24 संक्रमित
रांची : बरियातू थाना में एक माह के अंदर 24 लोग कोराेना पॉजिटिव पाये गये है़ं इनमें थाना प्रभारी, पांच जमादार, दो प्रशिक्षु सहित चार दारोगा, एक सरकारी व दो प्राइवेट चालक आदि शामिल हैं. इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से अन्य पुलिसकर्मी काफी डरे हुए है़ं पुलिसकर्मियों ने मांग की है कि उन्हें कोरेंटिन किया जाये. ज्ञात हो कि थाना और ओपी मिला कर कुल 45 पुलिसकर्मी हैं.
अन्यत्र कैंप थाना बनाने की मांग : पुलिसकर्मियों ने मांग की है कि हिंदपीढ़ी थाना की तरह बरियातू थाना को पूरी तरह बंद कर अन्यत्र शिफ्ट किया जाये. जिस तरह हिंदपीढ़ी थाना को मारवाड़ी कॉलेज में शिफ्ट कर वहां कैंप थाना बनाया गया है. बरियातू थाना को सैनिटाइज करने के 48 घंटे बाद शुरू किया गया है. लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है़ गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी सरकारी कार्यालय को बंद नहीं किया जा सकता. हिंदपीढ़ी थाना बहुत कंजस्टेड था. इसलिए उसे शिफ्ट किया गया था़ बरियातू थाना को शिफ्ट नहीं किया जायेगा.
posted by : sameer oraon