झारखंड में 24 आईपीएस का तबादला, आरके मलिक एडीजी मुख्यालय, सुमित अग्रवाल बने रांची के ट्रैफिक एसपी

IPS Transfer-Posting: झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 24 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. संचार एवं तकनीकी सेवा के अपर पुलिस महानिदेशक आरके मलिक को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) बनाया गया है.

By Mithilesh Jha | February 28, 2024 10:13 AM
an image

IPS Transfer-Posting: झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 24 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. संचार एवं तकनीकी सेवा के अपर पुलिस महानिदेशक आरके मलिक को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) बनाया गया है. वह अपने कार्यों के साथ-साथ अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक संचार एवं तकनीकी सेवाएं के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना मंगलवार (27 फरवरी) को जारी कर दी.

पंकज कंबोज बने आईजी (प्रोविजनल)

पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनल) को विशेष शाखा का पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है. उनके पास पहले से इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी झारखंड) के पुलिस महानिरीक्षक पंकज कंबोज को आईजी (प्रोविजनल) बना दिया गया है.

Also Read : Transfer-Posting: झारखंड के 2703 सब इंस्पेक्टर का तबादला, जानें क्या है इलेक्शन कनेक्शन

राजकुमार लकड़ा का तबादला झारखंड सशस्त्र पुलिस रांची हुआ

पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा का ट्रांसफर झारखंड सशस्त्र पुलिस रांची में कर दिया गया है. वह झारखंड सशस्त्र पुलिस रांची के पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक रेल नरेंद्र कुमार सिंह का ट्रांसफर करते हुए उन्हें पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है. वह अपने कार्यों के साथ अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक रेल के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

कोल्हान क्षेत्र के डीआईजी अजय लिंडा को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं रांची का पुलिस उप-महानिरीक्षक बना दिया गया है. मनोज रतन चौथे, जो अभी स्पेशल ब्रांच रांची के पुलिस उप-महानिरीक्षक हैं, का तबादला करते हुए उन्हें कोल्हान का पुलिस उप-महानिरीक्षक बना दिया गया है.

शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल एसीबी रांची के डीआईजी बनाए गए

पुलिस उप महानिरीक्षक रेल का तबादला स्पेशल ब्रांच रांची में कर दिया गया है. स्पेशल ब्रांच के डीआईजी (एसआईबी) शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को एसीबी रांची का डीआईजी बना दिया गया है. वहीं, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के डीआईजी वाईएस रमेश का ट्रांसफर करते हुए उन्हें डीआईजी (बजट) बना दिया गया है.

सुमित कुमार अग्रवाल बने रांची के ट्रैफिक एसपी

पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को रांची का ट्रैफिक एसपी बना दिया गया है. वहीं, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत एसपी प्रवीण पुष्कर को रेल पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. स्पेशल ब्रांच के एसपी शंभू कुमार सिंह को गुमला का एसपी बना दिया गया है.

गुमला के एसपी हरविंदर सिंह संचार एवं तकनीकी सेवाएं के एसपी

गुमला के एसपी हरविंदर सिंह को संचार एवं तकनीकी सेवाएं का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है. संचार एवं तकनीकी सेवाएं के एसपी आनंद प्रकाश को जैप-6 जमशेदपुर का समादेष्टा बना दिया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय-1) रांची मूमल राजपुरोहित का ट्रांसफर करते हुए उन्हें स्पेशल ब्रांच रांची का एसपी बना दिया गया है.

ऋषभ कुमार झा एटीएस झारखंड के एसपी बने

जमशेदपुर के रेल एसपी ऋषभ कुमार झा को आतंकवादी रनिरोधी दस्ता (एटीएस) झारखंड के एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, लातेहार के एसपी अंजनी अंजन को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. सरायकेला-खरसावां के एसपी डॉ विमल कुमार अब रामगढ़ के एसपी होंगे.

चतरा के एसपी राकेश रंजन बने जैप-1 रांची के कमांडेंट

चतरा के एसपी राकेश रंजन को जैप-1 रांची का कमांडेंट बना दिया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो को सरायकेला-खरसावां का एसपी बना दिया गया है. रामगढ़ के एसपी पियूष पांडेय को लातेहार भेज दिया गया है, जबकि झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक सह उप निदेशक विकास कुमार पांडेय को चतरा का एसपी बनाया गया है.

चंदन कुमार झा को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

जेएपीटी पदमा के एसपी चंदन कुमार झा को अपने काम के साथ-साथ अगले आदेश तक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के निदेशक का भी प्रभार सौंपा गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के इस आदेश में कहा गया है कि वैसे पदाधिकारी जिनकी जगह किसी और का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं हुआ है, वे पुलिस मुख्यालय रांची में योगदान देंगे.

Exit mobile version