Loading election data...

Jharkhand: 24 पुलिस पदाधिकारियों को आईपीएस में मिली प्रोन्नति, सरोजिनी लकड़ा समेत इनको मिला झारखंड कैडर

आईपीएस अधिकारियों की कमी झेल रहे झारखंड के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने प्रदेश के 24 पुलिस अफसरों को आईपीएस में प्रोमोट करने की राज्य सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. इसकी अधिसूचना भी जारी हो गयी है.

By Mithilesh Jha | July 19, 2023 5:52 PM

झारखंड के 24 पुलिस पदाधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति मिल गयी है. इसके साथ ही झारखंड को 24 नये आईपीएस मिल गये हैं. झारखंड सरकार ने वर्ष 2017, वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में इन पदाधिकारियों को प्रोन्नति देने की सिफारिश भारत सरकार से की थी. भारत सरकार ने इन सभी को आईपीएस (कैडर) रूल्स 1954 के तहत आईपीएस में प्रोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिन लोगों को आईपीएस बनाया गया है, उनमें सरोजिनी लकड़ा भी शामिल हैं.

खेल विभाग की निदेशक हैं सरोजिनी लकड़ा

सरोजिनी लकड़ा इस वक्त खेल विभाग की निदेशक हैं. वर्ष 2017 में ही उनके नाम की अनुशंसा की गयी थी. वर्ष 2017 में जिन लोगों के नामों की अनुशंसा की गयी थी, उनमें एमेलडा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय और विजय आशीष कुजूर शामिल हैं.

2019 में हुई थी 12 लोगों को प्रोन्नत करने की अनुशंसा

वर्ष 2019 में झारखंड सरकार ने 12 पुलिस अधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नत किये जाने की अनुशंसा की गयी थी. इनमें जिन लोगों के नाम की अनुशंसा की गयी थी, उनमें दीपक कुमार शर्मा, राज कुमार मेहता, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, शाहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजित कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय और अनिमेष नैथानी शामिल हैं.

Also Read: नये साल में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे झारखंड के पांच आईपीएस, अधिकारियों की कमी से प्रभार में चल रहे कई पद

वर्ष 2020 के लिए चुने गये थे 6 अफसर

वर्ष 2020 में जिन लोगों को प्रोन्नति के लिए चुना गया था, उनके नाम अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, डॉ बिमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पीतांबर सिंह खेरवार शामिल हैं. झारखंड के पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति दिये जाने संबंधी अधिसूचना का प्रकाशन हो चुका है.

एक साल तक प्रोबेशन पर रहेंगे ये 24 अधिकारी

अधिसूचना में कहा गया है कि इंडियन पुलिस सर्विस (अप्वाइंटमेंट बाई प्रोमोशन) रेगुलेशंस, 1955 के तहत भारत के राष्ट्रपति ने झारखंड पुलिस सेवा के इन पुलिस पदाधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत करने का फैसला किया है. अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि ये सभी पुलिस पदाधिकारी अगले एक साल तक प्रोबेशन पर रहेंगे. इस दौरान इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी इन्हें शामिल होना होगा. सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है. ज्वाइंट सेक्रेट्री (पुलिस-1) एके सरन के कार्यालय ने इसकी अधिसूचना जारी की है.

Also Read: आईपीएस अजय कुमार सिंह बने झारखंड डीजी रेल, डीएसपी रैंक के 16 अफसरों की भी हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version