15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : उम्रकैद की सजा काट रहे 24 कैदी जल्द होंगे रिहा, सीएम हेमंत बोले- सरकारी योजनाओं से जोड़ने की हो पहल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 24 कैदियों को रिहा करने पर सहमित दी है. झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जेल से रिहा कैदियों के काउंसलिंग, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की व्यवस्था के साथ इनके पुनर्वास और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में पहल हो.

Jharkhand News: झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में आजीवन सजा काट रहे 50 कैदियों की रिहाई की समीक्षा हुई. इस दौरान अदालत, संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक और प्रोबेशन पदाधिकारी से विचार -विमर्श के बाद 24 कैदियों के रिहा करने पर सहमति बनी.

रिहा होने वाले कैदियों का डाटा बैंक हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कैदी रिहा किए जाते हैं, उनका डाटा बैंक बनाया जाए. जेल से निकलने के बाद इन कैदियों की गतिविधियों की ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही कहा कि समय-समय पर इन कैदियों की प्रॉपर काउंसलिंग भी होनी चाहिए. इसके अलावा इन्हें सरकार की योजनाओं से भी जोड़ा जाए, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़े रहे. वहीं, जरूरतमंद कैदियों के पुनर्वास की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

Also Read: झारखंड : विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम से मिले खरसावां के बीजेपी नेता, रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस बैठक में मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, विभाग के प्रधान सचिव सह विधि परामर्शी नलिन कुमार, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, न्यायायिक आयुक्त, रांची अरुण कुमार राय और कारा महानिरीक्षक उमा शंकर सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें