मुशर्रफ की सुनवाई पर पाकिस्तानी अदालत ने रोक लगायी

इसलामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व सैन्य राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ विशेष न्यायाधिकरण में चल रही सुनवाई पर पाकिस्तान की एक अदालत ने रोक लगा दी है. यह रोक तीन नये आरोपियों द्वारा देशद्रोह के मुकदमे में उन्हें शामिल किये जाने के फैसले को चुनौती देने के बाद लगायी गयी है. पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 5:01 PM

इसलामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व सैन्य राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ विशेष न्यायाधिकरण में चल रही सुनवाई पर पाकिस्तान की एक अदालत ने रोक लगा दी है. यह रोक तीन नये आरोपियों द्वारा देशद्रोह के मुकदमे में उन्हें शामिल किये जाने के फैसले को चुनौती देने के बाद लगायी गयी है. पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, पूर्व मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हमीद डोगर और पूर्व कानून मंत्री जाहिद हमीद की याचिका पर इसलामाबाद उच्च न्यायालय ने सुनवाई की. इन तीनों को मुशर्रफ (71) के खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मामले में सह आरोपी बनाया गया था. पिछले महीने तीन सदस्यीय विशेष न्यायाधिकरण ने इन तीनों को मुशर्रफ के खिलाफ चल रहे मामले में मददगार माना था. इसी निर्णय को इन्होंने चुनौती दी थी. न्यायाधीश अतहर मिनाल्ला ने न्यायाधिकरण को निर्देश दिया कि वह सुनवाई को तब तक के लिए रोक दे, जब तक याचिकाओं पर निर्णय नहीं हो जाता और सुनवाई को 15 फरवरी तक के लिए टाल दिया. वर्ष 2007 में संविधान को निलंबित कर आपातकाल लगाने के लिए मुशर्रफ पर पिछले साल दिसंबर में देशद्रोह का मुकदमा शुरू हुआ था.

Next Article

Exit mobile version