जेवीएम श्यामली में इंटर हाउस वार्षिक खेलकूद

फोटो सुनीलरांची. जवाहर विद्या मंदिर में मंगलवार को इंटर हाउस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मेकन स्टेडियम में हुई. इसमें करीब 21 प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. 1500 मीटर के सीनियर ब्वॉय व गर्ल्स में शुभम कुमार, एनवेशन झा, अमन कुमार सिंह, वीआरएसजे हरशिनी, जिदम बारला, विभोरिका, 1500 मीटर जूनियर ब्वॉय और गर्ल्स में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 5:01 PM

फोटो सुनीलरांची. जवाहर विद्या मंदिर में मंगलवार को इंटर हाउस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मेकन स्टेडियम में हुई. इसमें करीब 21 प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. 1500 मीटर के सीनियर ब्वॉय व गर्ल्स में शुभम कुमार, एनवेशन झा, अमन कुमार सिंह, वीआरएसजे हरशिनी, जिदम बारला, विभोरिका, 1500 मीटर जूनियर ब्वॉय और गर्ल्स में सुभाष बारला, प्रतनु रॉय, कुमार शिवम, सिमरन सेठी, श्यानतोरी गांगोली, कृषा ओझा, 100 मीटर गर्ल्स फाइनल में रिया मेहता, पल्वी, अनुष्का राय, सीनियर ब्वॉय शॉट पुट ऋषभ भदोरिया, रक्षित, सुजाद, 600 मीटर जूनियर ब्वॉय में इशु उत्कर्ष, अभिनव, अनुन्या सिंह, 600 मीटर जीनियर गर्ल्स में शिफा, जैनाली, तनु, शॉट पुट गर्ल्स जीडेन, उपासना, पंखुरी, रिले रेस सीनियर गर्ल्स एन ब्वाय टैगोर, राजेंद्र, तिलक , लड़कों में राजेंद्र, दयानंद, टैगोर, 400 मीटर सीनियर व जूनियर गर्ल्स पल्वी, रिया मेहता, वीआरएस जे हर्षिता, अंकिता, सिमरण, अंशुश्री, 400 मीटर सब जूनियर में रितिका खलखो, शिफा सौम्या, रिया गुप्ता, 100 मीटर सीनियर व जूनियर ब्वाय अक्षिंता अनी, विवेक राज, शयद, मधुवम, प्रखर राज, अनुभव मुंडा विद्यार्थी विजयी रहे.

Next Article

Exit mobile version