जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनायी
फोटो- 1 बाद के मेल से सिल्ली. सिल्ली विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी अमित महतो की जीत की खबर मिलते ही सिल्ली में झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये और पटाखे छोड़े. सिल्ली स्थित कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गयी. लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये और मिठाई बांट कर खुशियां […]
फोटो- 1 बाद के मेल से सिल्ली. सिल्ली विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी अमित महतो की जीत की खबर मिलते ही सिल्ली में झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये और पटाखे छोड़े. सिल्ली स्थित कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गयी. लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये और मिठाई बांट कर खुशियां मनायी. इधर, कार्यकर्ताओं के उत्साह व सुरक्षा के ख्याल से सिल्ली, मुरी क्षेत्र में पुलिस चौकस रही. सिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक अमित महतो गुरुवार को सिल्ली आयेंगे़ संभवत: गुरुवार को ही विजय जुलूस निकाला जायेगा़ यह जानकारी पार्टी के सुशील कुमार महतो ने दी़ उन्होंने बताया कि सिल्ली आने पर अमित महतो का जोरदार स्वागत किया जायेगा.