पाक में मैरियट होटल हमले के आरोपी के पुत्र मदरसे से निष्कासित

इसलामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक मदरसे ने 2008 में देश की राजधानी इसलामाबाद स्थित मैरियट होटल पर हुए भीषण हमले के भगोड़े आरोपी के दो पुत्रों को निष्कासित कर दिया है. आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरा एक ट्रक पंच सितारा होटल से टकरा कर विस्फोट कर दिया था, जिसमें 50 से अधिक लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:01 PM

इसलामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक मदरसे ने 2008 में देश की राजधानी इसलामाबाद स्थित मैरियट होटल पर हुए भीषण हमले के भगोड़े आरोपी के दो पुत्रों को निष्कासित कर दिया है. आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरा एक ट्रक पंच सितारा होटल से टकरा कर विस्फोट कर दिया था, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गये थे. मैरियट हमले का आरोपी मोहम्मद अशफाक इस हमले के बाद अफगानिस्तान भाग गया था. डॉन के अनुसार अशफाक के पुत्रों 17 वर्षीय सुहैब और 10 वर्षीय सुहैल को कमलिया नगर स्थित मदरसा अब्दुल्ला बिन अब्बास से निष्कासित कर दिया गया है, जहां वे कुरान याद करनेवाले थे. मदरसे के कारी गुलाम रसूल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे अशफाक के पुत्र हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें उनके रिश्ते के बारे में तब पता चला जब उनके मामा अरशद को गत रविवार को गिरफ्तार किया गया.’ एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार अशफाक के साले अरशद को पेशावर स्कूल के हमलावरों से संपर्क और हमले में उसकी कथित संलिप्तता के लिए हिरासत मेंे लिया गया है. इस बीच अरशद की मां सुगरा बीबी ने कहा कि वह यह सोच भी नहीं सकती कि उसका पुत्र पेशावर स्कूल हमले में शामिल हो सकता है. उन्होंने कहा, यदि यह साबित हो जाता है कि उसकी स्कूल हमले में कोई भूमिका थी तो मैं कभी उसे अपने घर नहीं लौटने दूंगी. मैं उसके पुत्रों और पुत्री को उन लोगों को सौंप दूंगी जिनके कोई बच्चे नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version