सेंेसेक्स 195 अंक लुढ़का, निफ्टी 8,300 से नीचे
एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 195 अंक से अधिक टूट कर 27,506.46 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी गिर कर 8,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया. विधानसभा चुनाव की मतगणना मंे जम्मू-कश्मीर मंे त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना तथा झारखंड मंे भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद मंे निवेशकांे ने […]
एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 195 अंक से अधिक टूट कर 27,506.46 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी गिर कर 8,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया. विधानसभा चुनाव की मतगणना मंे जम्मू-कश्मीर मंे त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना तथा झारखंड मंे भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद मंे निवेशकांे ने मुनाफा काटा. इसके अलावा, डेरिवेटिव खंड मंे सोमवार को मासिक निपटान से पहले निवेशकांे ने सतर्कता का रुख अपनाया. गुरुवार को बाजार में क्रिसमस का अवकाश रहेगा.वैश्विक बाजारांे मंे मजबूती के रुख के बीच शुरुआती कारोबार मंे 150 अंक का लाभ दर्ज करनेवाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स अंत मंे 195.33 अंक या 0.71 प्रतिशत टूट कर 27,506.46 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 27,475.13 से 27,851.10 अंक के दायरे मंे रहा. इससे पिछले तीन सत्रांे मंे सेंसेक्स 991.66 अंक चढा था. इसी तरह निफ्टी शुरुआत मंे 8,364.75 अंक पर जाने के बाद बिकवाली दबाव से नीचे आया. अंत मंे यह 57 अंक या 0.68 प्रतिशत के नुकसान से 8,300 अंक से नीचे 8,267 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,252.85 से 8,364.75 अंक के दायरे मंे रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरांे मंे से 20 शेयर नुकसान मंे रहे, जबकि 10 मंे लाभ दर्ज हुआ.