यह भवनाथपुर की जनता की जीत है : चानी शाही
भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही व उनकी सास आशा सिंह ने जीत पर प्रतिक्रिया दीप्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा)भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से नौजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप शाही के जीत के बाद भवनाथपुर में जश्न का माहौल है. भानु के आवास पर उनकी सास आशा सिंह ने भानु की पत्नी चानी शाही को मिठाई […]
भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही व उनकी सास आशा सिंह ने जीत पर प्रतिक्रिया दीप्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा)भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से नौजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप शाही के जीत के बाद भवनाथपुर में जश्न का माहौल है. भानु के आवास पर उनकी सास आशा सिंह ने भानु की पत्नी चानी शाही को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर चानी शाही ने कहा कि यह जीत भवनाथपुर की जनता की जीत है. वे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता को वे बधाई देती हैं और विश्वास दिलाती हैं कि क्षेत्र में अब विकास की गति तेज होगी और गरीबों की आवाज विधानसभा तक जायेगी. भानु की सास आशा सिंह ने कहा कि उन्हें काफी खुशी हुई कि भवनाथपुर की जनता ने एक बार फिर भानु प्रताप शाही पर भरोसा जताया है उस पर वे निश्चित तौर पर खरा उतरेंगे. और भवनाथपुर का चहुंमुखी विकास होगा.