हेडिंग : लाल गढ़ में केसरिया धमक, 25 वर्षों से माले के कब्जे में रही थी सीटतीन बार स्व महेंद्र सिंह और दो बार विनोद सिंह रहे विधायकब्यूरो प्रमुख, रांची विधानसभा चुनाव में बगोदर का चुनाव परिणाम ने सबको चौंकाया है. 25 वर्षों से माले के कब्जे बगोदर रहा. माले के स्व महेंद्र प्रसाद सिंह यहां से तीन बार विधायक रहे. उनकी राजनीति विरासत को विनोद सिंह ने आगे बढ़ाया. महेंद्र सिंह की शहादत के बाद वर्ष 2005 में विधायक बने. वह 2009 में दुबारा चुने गये. इस बार भाजपा के प्रत्याशी नगेंद्र महतो ने शिकस्त दी. नगेंद्र महतो बगोदर में पुराने चेहरे हैं. माले के खिलाफ लगातार चुनाव लड़ रहते हैं. पिछला चुनाव झाविमो की टिकट से लड़े थे. नगेंद्र महतो के सहारे केसरिया रंग ने लाल गढ़ में धमक दी है. बगोदर में मोदी लहर में लाल लहर काम नहीं आया. विनोद सिंह चार हजार से ज्यादा वोट से हार गये. हालांकि बगल की राजधनवार की सीट जीत कर माले ने अपना हिसाब बराबर कर लिया है. राजधनवार सीट पर राजकुमार यादव लंबे समय से संघर्ष करते रहे हैं. पिछले चुनाव में भी बहुत कम अंतर से हारे थे.
उलटफेर- पेज के लिए……………………….
हेडिंग : लाल गढ़ में केसरिया धमक, 25 वर्षों से माले के कब्जे में रही थी सीटतीन बार स्व महेंद्र सिंह और दो बार विनोद सिंह रहे विधायकब्यूरो प्रमुख, रांची विधानसभा चुनाव में बगोदर का चुनाव परिणाम ने सबको चौंकाया है. 25 वर्षों से माले के कब्जे बगोदर रहा. माले के स्व महेंद्र प्रसाद सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement