भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाना प्राथमिकता : प्रकाश
लातेहार. लातेहार विस क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक प्रकाश राम ने कहा कि भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता है. जनता ने उन्हें जो अपार स्नेह दिया है, वे उसके ऋणी हैं. आखिरी सांस तक जनता की सेवा करेंगे. दूसरी बार विधायक चुने गये श्री राम ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं, […]
लातेहार. लातेहार विस क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक प्रकाश राम ने कहा कि भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाना उनकी पहली प्राथमिकता है. जनता ने उन्हें जो अपार स्नेह दिया है, वे उसके ऋणी हैं. आखिरी सांस तक जनता की सेवा करेंगे. दूसरी बार विधायक चुने गये श्री राम ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं, जनता की जीत है. कार्यकर्ताओं की योजनाबद्ध तैयारियों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक विकास करना उनका ध्येय है. पूर्व में उन्होंने औद्योगिक विकास को जो खाका खींचा था, उसे अंजाम तक पहुंचायेंगे.