दो विधायक आठवीं पास, दो के पास पीएचडी की डिग्री

सबसे अधिक स्नातक पास 34 विधायक रांची . झारखंड विधानसभा के नये विधायकों में दो विधायक मात्र साक्षर हैं. सबसे अधिक स्नातक पास विधायक हैं. इनकी संख्या 34 है. 12 विधायक इंटर पास हैं. जबकि दो विधायक आठवीं पास हैं. छह विधायकों के पास प्रोफेशनल डिग्री भी है. सिल्ली से सुदेश महतो को हरा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:01 PM

सबसे अधिक स्नातक पास 34 विधायक रांची . झारखंड विधानसभा के नये विधायकों में दो विधायक मात्र साक्षर हैं. सबसे अधिक स्नातक पास विधायक हैं. इनकी संख्या 34 है. 12 विधायक इंटर पास हैं. जबकि दो विधायक आठवीं पास हैं. छह विधायकों के पास प्रोफेशनल डिग्री भी है. सिल्ली से सुदेश महतो को हरा कर पहली बार विधायक बने अमित महतो के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. ईचागढ़ से भाजपा की टिकट पर चुने गये साधु चरण महतो मात्र साक्षर हैं. डुमरी से झामुमो की टिकट पर दूसरी बार जीतने वाले विधायक जन्नागथ महतो व गणेश गंझू मात्र आठवीं पास हैं. 12 विधायकों के पास एमए की डिग्री है. झामुमो की टिकट से जीतनेवाले डॉ अनिल मुरमू और डॉ लुइस मरांडी पीएचडी किये हुए हैं. रघुवर दास, निरल पूर्ति, राज कि शोर महतो, सीपी सिंह और स्टीफन मरांडी के पास एलएलबी की डिग्री है. इस बार कई पढ़े लिखे प्रत्याशियों को भी जनता ने स्वीकार नहीं किया. इसमें चाईबासा सीट से लड़नेवाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जेबी तुबिद, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लक्ष्मण सिंह, भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी बेंजामिन लकड़ा शामिल हैं. बेंजामिन लकड़ा दूसरी बार चुनावी मैदान में थे, जबकि लक्ष्मण सिंह और जेबी तुबिद पहली बार चुनावी मैदान में थे.

Next Article

Exit mobile version