22 विधायक 40 साल के कम उम्र के

आलोक सबसे युवा व रामचंद्र सबसे बुजुर्ग जीतनेवाले प्रत्याशीरांची . राज्य के नये विधानसभा सत्र में युवाओं की अच्छी टीम होगी. 22 युवा विधायक चुन कर आये हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है. रामचंद्र चंद्रवंशी इस सदन के सबसे बुजुर्ग विधायक हैं. वह विश्रामपुर से भारतीय जनता पार्टी से जीते हैं. इनकी उम्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:01 PM

आलोक सबसे युवा व रामचंद्र सबसे बुजुर्ग जीतनेवाले प्रत्याशीरांची . राज्य के नये विधानसभा सत्र में युवाओं की अच्छी टीम होगी. 22 युवा विधायक चुन कर आये हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है. रामचंद्र चंद्रवंशी इस सदन के सबसे बुजुर्ग विधायक हैं. वह विश्रामपुर से भारतीय जनता पार्टी से जीते हैं. इनकी उम्र 68 साल है. 60 साल से अधिक उम्र के आठ विधायक चुने गये हैं. सबसे कम उम्र के विधायक डालटेनगंज से चुने गये आलोक चौरसिया हैं. उनकी उम्र केवल 25 साल है. 22 में 11 ऐसे युवा विधायक हैं, जो दूसरी बार चुने गये हैं. युवा विधायक नामविस सीट उम्रकुशवाहा शिवपूजन मेहताहुसैनाबाद39 जय प्रकाश सिंह भोक्ताचतरा32भानू प्रताप शाहीभवनाथपुर40आलोक कुमार चौरसियाडालटेनगंज25हरेकृष्ण सिंहमनिका35कुणाल षाड़ंगीबहरागोड़ा33रामचंद्र सहिसजुगसलाई39गीता कोड़ाजगन्नाथपुर30दशरथ गगरईखरसांवा38विकास कुमार मुंडातमाड़32नीलकंठ सिंह मुंडाखूंटी38जय प्रकाश भाई पटेलमांडू31गणेश गंझूसिमरिया38अमित कुमारसिल्ली36अमर बाउरीचंदनकियारी36अरूप चटर्जीनिरसा39ढुल्लू महतोबाघमारा39हेमंत सोरेनबरहेट39सीता सोरेनजामा40बादलकांग्रेस36रणधीर कुमार सिंहजेवीएम32

Next Article

Exit mobile version