राजनीति बदलाव के दौर से गुजर रही है : भुवन्ेाश्वर केवट
वाम दलरांची . झारखंड की राजनीति बदलाव के दौर से गुजर रही है. कई पुराने दिग्गज इस चुनाव में हारे हैं. दुर्भाग्य से इस बदलाव में कुछ अच्छे उम्मीदवार भी हार गये हैं. अब विधानसभा में कुछ नये चेहरे भी आयेंगे. यह तय है कि जनता की जो अपेक्षाएं हैं वो पूरी नहीं हुई, तो […]
वाम दलरांची . झारखंड की राजनीति बदलाव के दौर से गुजर रही है. कई पुराने दिग्गज इस चुनाव में हारे हैं. दुर्भाग्य से इस बदलाव में कुछ अच्छे उम्मीदवार भी हार गये हैं. अब विधानसभा में कुछ नये चेहरे भी आयेंगे. यह तय है कि जनता की जो अपेक्षाएं हैं वो पूरी नहीं हुई, तो बाद में उनका भी यही हश्र होगा. जहां तक वाम दलों का सवाल है तो पहले विधानसभा में हमारे दो नेता थे. इस बार भी अरूप चटर्जी व राजकुमार यादव के रूप में दो नेता विधानसभा में पहंुचे हैं. हमलोग पंूजीवादियों के पैसे से जीतने वालों को जनता के बुनियादी सवालों के मुद्दे पर चुनौती देते रहेंगे. भुवनेश्वर केवट, माले प्रवक्ता