मतगणना स्थल पर खूब उड़े गुलाल, नारे भी लगे
जैसे-जैसे परिणाम आ रहे थे, विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थक जुट रहे थेरांची. दिन के दो बजे के बाद पंडरा स्थित मतगणना स्थल में कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया. कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे थे, तो कहीं अबीर गुलाल उड़ रहे थे. सारे कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. वहीं, दूसरी ओर एक ही […]
जैसे-जैसे परिणाम आ रहे थे, विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थक जुट रहे थेरांची. दिन के दो बजे के बाद पंडरा स्थित मतगणना स्थल में कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया. कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे थे, तो कहीं अबीर गुलाल उड़ रहे थे. सारे कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. वहीं, दूसरी ओर एक ही पार्टी के प्रत्याशी एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई भी दे रहे थे. भाजपा के सारे कार्यकर्ता पार्टी की पट्टी गले में लगाये हुए थे. हरेक का चेहरा अबीर-गुलाल से रंगा हुआ था. यही नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोग भी विजयी प्रत्याशी को बधाई देने में लगे थे.तीन बजे विकास सिंह मुंडा अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने प्रमाण पत्र लिया और फिर निकल गये. इस बीच समर्थक नारेबाजी करते रहे. ‘हल्ला कीजियेगा, तो बाहर निकाल देंगे’काउंटिंग चल रही थी. तभी एक जीतनेवाले प्रत्याशी के कुछ समर्थकों ने काउंटिंग हॉल में ही नारेबाजी शुरू कर दी. तभी काउंटिंग हॉल में बैठे सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने मैक से उन समर्थकों को हिदायत दी और कहा कि यहां नारेबाजी कीजियेगा, तो बाहर निकाल देंगे.