सीआइटी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

तसवीर ट्रैक पर हैरांची. कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को ‘इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैनुफैक्चरिंग’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ आरके सिंह ने कार्यशाला का उदघाटन किया. मौके पर संस्थान के प्राचार्य आरपी शर्मा व अजय कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान डीन एकेडमिक डॉ ए भट्टाचार्यजी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:01 PM

तसवीर ट्रैक पर हैरांची. कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को ‘इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैनुफैक्चरिंग’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ आरके सिंह ने कार्यशाला का उदघाटन किया. मौके पर संस्थान के प्राचार्य आरपी शर्मा व अजय कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान डीन एकेडमिक डॉ ए भट्टाचार्यजी ने कहा कि ज्ञान सिर्फ क्लास रूम में प्रोग्राम से नहीं आता. इसे पाने के लिए सेमिनार सिंपोजियम, वर्कशॉप व प्रदर्शनी करनी होती है. वहीं, प्रो पीके दत्ता ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैनुफैक्चरिंग मंे नये आयामों की चर्चा की. दूसरे सत्र में एस भट्टाचार्य, अर्चना मिश्रा ने नैनो टेक्नोलॉजी पर व प्रो एस उपाध्याय ने एडहॉक वायरलेस नेटवर्क पर अपना व्याख्यान दिया. मौके पर डॉ पीके कुमार, अभिषेक त्रिपाठी व अन्य संकाय के सदस्यों ने अपने विचार रखे. कार्यशाला में संस्थान के 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version