गो एयरवेज के यात्रियों का सामान दिल्ली में छूटा, हंगामा
रांची. गो एयरवेज के विमान (दिल्ली-रांची) से आनेवाले यात्रियों का समान मंगलवार को दिल्ली में छूट गया. यात्री जब शाम को 7.40 बजे विमान से उतरे और अपना लगेज लेने के लिए गये तो उनका लगेज नहीं मिला. इस बाबत यात्रियों ने गो एयरवेज के काउंटर में शिकायत की. काउंटर के कर्मचारी ने कहा कि […]
रांची. गो एयरवेज के विमान (दिल्ली-रांची) से आनेवाले यात्रियों का समान मंगलवार को दिल्ली में छूट गया. यात्री जब शाम को 7.40 बजे विमान से उतरे और अपना लगेज लेने के लिए गये तो उनका लगेज नहीं मिला. इस बाबत यात्रियों ने गो एयरवेज के काउंटर में शिकायत की. काउंटर के कर्मचारी ने कहा कि लगेज दिल्ली में छूट गया है. यह सुन कर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा करीब आधा घंटा तक चला. इसके बाद गो एयरवेज के वरीय अधिकारी और सीआइएसएफ ने हस्तक्षेप किया और यात्रियों को शांत कराया. गो एयरवेज के अधिकारियों ने यात्रियों से कहा कि लगेज बुधवार को गो एयरवेज के प्रात:कालीन विमान से दिल्ली से मंगाया जायेगा और यात्रियों के घर में पहुंचाया जायेगा. इसके बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. जानकारी के अनुसार करीब 25 यात्रियों का लगेज दिल्ली में छूट गया.