राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

इस चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा. जनता ने पूर्ण बहुमत दिया इसके लिए जनता बधाई की पात्र है. हम इस जनादेश का सम्मान करते हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग को बधाई, झारखंड में अब उजाले की नयी किरण दिखेगी. देवशरण भगत, केंद्रीय प्रवक्ता आजसू इस चुनाव को लेकर जैसी हमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:01 PM

इस चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा. जनता ने पूर्ण बहुमत दिया इसके लिए जनता बधाई की पात्र है. हम इस जनादेश का सम्मान करते हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग को बधाई, झारखंड में अब उजाले की नयी किरण दिखेगी. देवशरण भगत, केंद्रीय प्रवक्ता आजसू इस चुनाव को लेकर जैसी हमें उम्मीद थी, पार्टी ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया. थोड़ा और प्रयास करने पर पार्टी के दो चार सीटें बढ़ सकती थीं. हम इस जनादेश का सम्मान करते हैं. एग्जिट पोल में जिस तरह से भाजपा का एकक्षत्र राज दिखाया जा रहा था, वह गलत साबित हुआ.प्रदीप बलमुचु, राज्यसभा सांसद कांग्रेस

Next Article

Exit mobile version