्नरांची में नजर आया चांद (असंपादित)
04 को ईद मिलादुल नबीरांची : राजधानी सहित राज्य के अन्य जगहों पर मंगलवार को रबी उल अव्वल महीनें का चांद नजर आ गया है.24 दिसंबर को रबी उल अव्वल माह की की पहली तारीख है. दारुल कजा इमारत शरीया रांची के काज़ी शरीयत, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कास्मी ने कहा है कि 04 जनवरी दिन […]
04 को ईद मिलादुल नबीरांची : राजधानी सहित राज्य के अन्य जगहों पर मंगलवार को रबी उल अव्वल महीनें का चांद नजर आ गया है.24 दिसंबर को रबी उल अव्वल माह की की पहली तारीख है. दारुल कजा इमारत शरीया रांची के काज़ी शरीयत, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कास्मी ने कहा है कि 04 जनवरी दिन रविवार को रबी उल अव्वल की 12 तारीख़ है. इस दिन ईद मिलादुल नबी मनाया जायेगा. एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि मंगलवार को रवीउल महीने का चांद नजर आ गया है. इसकी पुष्टि हो गयी है. चार जनवरी को ईद मिलादुल नबी है .इसी दिन पूरे राज्य में जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाली जायेगी.