सलाहकारों के सेल से फाइलें लौटीं
रांचीः राज्यपाल के दोनों सलाहकारों ने सरकारी काम–काज बंद कर दिया है. सलाहकारों के यहां अब किसी तरह की फाइलें नहीं भेजी जा रही हैं. जो फाइलें सलाहकारों का मंतव्य लेने के लिए पहले भेजी गयी थी, उन्हें भी वापस मांगा गया है.शुक्रवार को दोनों सलाहकार सचिवालय गये थे, लेकिन किसी भी फाइल पर मंतव्य […]
रांचीः राज्यपाल के दोनों सलाहकारों ने सरकारी काम–काज बंद कर दिया है. सलाहकारों के यहां अब किसी तरह की फाइलें नहीं भेजी जा रही हैं. जो फाइलें सलाहकारों का मंतव्य लेने के लिए पहले भेजी गयी थी, उन्हें भी वापस मांगा गया है.
शुक्रवार को दोनों सलाहकार सचिवालय गये थे, लेकिन किसी भी फाइल पर मंतव्य नहीं दिया. मधुकर गुप्ता और आनंद शंकर के सेल से विभिन्न विभागों की फाइलें लौटायी गयी. शुक्रवार की देर शाम दोनों सलाहकारों के सम्मान में राजभवन में एक समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल की ओर से दोनों सलाहकारों को विदाई दी गयी. 14 जुलाई को दोनों सलाहकार वापस लौट जायेंगे. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो–कांग्रेस गंठबंधन सरकार के स्वागत की तैयारी में सचिवालय को सजाया जा रहा है.
विभागों में फाइल मूवमेंट ठप हो गया है. मंत्रियों के लिए कमरे व गाड़ियां तैयार की जा रही है. विभागों में बाबू रूटीन वर्क करते दिखे. शुक्रवार को दोपहर बाद अधिकांश सचिवों ने कार्यालय छोड़ दिया था. कर्मचारियों में विभागीय मंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर ही चर्चा चलती रही.