नलिन और सीता पर झामुमो कर रहा है माथापच्ची

रांचीः नलिन सोरेन और सीता सोरेन को लेकर झामुमो में माथापच्ची चल रही है. सदन में इन्हें कैसे लाया जाय इस पर लगातार विचार चल रहा है. लीगल एक्सपर्ट से राय ली जा रही है. कई लोगों की अलग–अलग राय है. कुछ लोग हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश का हवाला देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2013 3:17 AM

रांचीः नलिन सोरेन और सीता सोरेन को लेकर झामुमो में माथापच्ची चल रही है. सदन में इन्हें कैसे लाया जाय इस पर लगातार विचार चल रहा है. लीगल एक्सपर्ट से राय ली जा रही है. कई लोगों की अलगअलग राय है. कुछ लोग हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि सरेंडर करने पर वोटिंग में भाग लेने में परेशानी हो सकती है.

इधर
कांग्रेस की ओर से पार्टी पर दबाव बनाया गया है कि सदन में विश्वास मत के दौरान उन दोनों के लिए किचकिच हो. इसके लिए क्या रास्ता हो सकता है, उसका उचित समाधान निकालने का दबाव दिया गया है.

कांग्रेस
का स्पष्ट मत है कि इन दोनों को लेकर सरकार की किरकिरी हो. वहीं झामुमो के सूत्रों का कहना है कि पार्टी का भी मत है कि दोनों को सरेंडर कर देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version