खिजरी : रामकुमार पाहन का स्वागत
फोटो : नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार का स्वागत करते लोगसिकिदिरी/अनगड़ा. खिजरी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार पाहन का बुधवार को सिकिदिरी व अनगड़ा में स्वागत किया गया. गोंदलीपोखर, अनगड़ा, महेशपुर, सिरका, गांधीग्राम, गेतलसूद, सिकिदिरी, सहेदा, भुसुर, सांडी, कुटे व पांचा चौक में कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उन्हें लाद दिया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को […]
फोटो : नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार का स्वागत करते लोगसिकिदिरी/अनगड़ा. खिजरी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार पाहन का बुधवार को सिकिदिरी व अनगड़ा में स्वागत किया गया. गोंदलीपोखर, अनगड़ा, महेशपुर, सिरका, गांधीग्राम, गेतलसूद, सिकिदिरी, सहेदा, भुसुर, सांडी, कुटे व पांचा चौक में कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उन्हें लाद दिया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये और जीत के लिए बधाई दी. रामकुमार पाहन ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार जताया. मौके पर पारसनाथ भोगता, राजू प्रमाणिक, नीलमोहन पाहन, राजेश गुप्ता, खालिक खान, बीरबल साहू, वीरेंद्र साहू, बालक महतो, अजय महतो, जाकिर खान, अजय साहू, सुरेंद्र महतो, कामेश्वर महतो, जगदीश साहू, कामेश्वर साहू, सुजीत कुमार, राजेश पाहन, विश्वनाथ महतो, प्रकाश चौधरी व अमृत महतो सहित अन्य मौजूद थे.