उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : अमित महतो
झामुमो कार्यकर्ता आज निकालेंगे विजय जुलूससिल्ली. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी अमित महतो की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जीत की खुशी में गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ता विजय जुलूस निकालेंगे. पार्टी की ओर से बताया गया कि जुलूस शाम को निकाला जायेगा, जिसमें झामुमो के विजयी प्रत्याशी अमित कुमार भी शामिल होंगे. इससे पूर्व […]
झामुमो कार्यकर्ता आज निकालेंगे विजय जुलूससिल्ली. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी अमित महतो की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जीत की खुशी में गुरुवार को झामुमो कार्यकर्ता विजय जुलूस निकालेंगे. पार्टी की ओर से बताया गया कि जुलूस शाम को निकाला जायेगा, जिसमें झामुमो के विजयी प्रत्याशी अमित कुमार भी शामिल होंगे. इससे पूर्व श्री महतो के सिल्ली पहुंचने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. इधर, झामुमो प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दूसरे दिन भी क्षेत्र में जश्न मनाया. चौक चौराहों पर पटाखे जला कर जीत की खुशियां मनायी. अभार व्यक्त : अमित महतो ने जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. कहा कि यह मेरी नहीं, जनता की जीत है. जिस उम्मीदों से आपने मुझे चुना है, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.