स्टेप बाई स्टेप में क्रिसमस सेलिब्रेशन
फोटो फोल्डर में रांची. स्टेप बाई स्टेप बरियातू में वार्षिक स्पोर्ट्स डे और क्रिसमस सेलिब्रेशन मनाया गया. बच्चों ने सिंपल रेस, रैबिट रेस, सैक रेस, टॉफी रेस, रन, पैक रेस आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. बच्चों ने परी बन कर सांता क्लॉज के साथ इंज्वॉय किया. मौके पर प्राचार्या ए शाह आदि मौजूद थे.
फोटो फोल्डर में रांची. स्टेप बाई स्टेप बरियातू में वार्षिक स्पोर्ट्स डे और क्रिसमस सेलिब्रेशन मनाया गया. बच्चों ने सिंपल रेस, रैबिट रेस, सैक रेस, टॉफी रेस, रन, पैक रेस आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. बच्चों ने परी बन कर सांता क्लॉज के साथ इंज्वॉय किया. मौके पर प्राचार्या ए शाह आदि मौजूद थे.