एसएस मेमोरियल कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता
रांची : एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का थीम गुड गवर्नेंस इन झारखंड रखा गया. इसमें सपना, इशी, रूपाली, सम्राट, ललिता, सच्चिदानंद, दयानंद, प्रीति, सुजाता, राखी, नेहा, ललिता, रश्मि सलोनी, विष्णु, रंजीत व नवीन ने भाग लिया. मौके पर प्राचार्य डॉ सुधार कुमार वर्मा, डॉ बीके सिन्हा, डॉ रेणु, […]
रांची : एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का थीम गुड गवर्नेंस इन झारखंड रखा गया. इसमें सपना, इशी, रूपाली, सम्राट, ललिता, सच्चिदानंद, दयानंद, प्रीति, सुजाता, राखी, नेहा, ललिता, रश्मि सलोनी, विष्णु, रंजीत व नवीन ने भाग लिया. मौके पर प्राचार्य डॉ सुधार कुमार वर्मा, डॉ बीके सिन्हा, डॉ रेणु, प्रो आनंद कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.