जी… कार्यकर्ताओं की प्रशंसा
नगरऊंटारी (गढ़वा). नव जवान संघर्ष मोरचा के नेताओं ने मोरचा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के जीत का श्रेय इस क्षेत्र के मतदाताओं व मोरचा कार्यकर्ताओं को देते हुए सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. बधाई देने वालों में मोरचा के प्रखंड प्रभारी विभूति चौबे, केंद्रीय सूचना मंत्री संजय कांस्यकार, केंद्रीय उपाध्यक्ष विकास पांडेय, […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). नव जवान संघर्ष मोरचा के नेताओं ने मोरचा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के जीत का श्रेय इस क्षेत्र के मतदाताओं व मोरचा कार्यकर्ताओं को देते हुए सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. बधाई देने वालों में मोरचा के प्रखंड प्रभारी विभूति चौबे, केंद्रीय सूचना मंत्री संजय कांस्यकार, केंद्रीय उपाध्यक्ष विकास पांडेय, कृष्ण मुरारी चौबे, पियूष चौबे, अशोक सेठ, मिथिलेश सोनी, अशोक सिंह, पंकज यादव, राकेश सिंह, विनोद चंद्रवंशी, मुनीप यादव, सूर्यनाथ प्रसाद सहित अन्य के नाम शामिल है.