यूपी में 15 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर
लखनऊ. यूपी सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए बुधवार को 15 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस आवास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कमलेंद्र प्रसाद को पुलिस महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक (एसआइटी) एकेडी […]
लखनऊ. यूपी सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए बुधवार को 15 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस आवास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कमलेंद्र प्रसाद को पुलिस महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है. अपर पुलिस महानिदेशक (एसआइटी) एकेडी द्विवेदी को इसी पद पर राज्य पुलिस आवास निगम लिमिटेड में भेजा गया है. महेंद्र मोदी का अपर पुलिस महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) लखनऊ के ट्रांसफर को रद्द करते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (एसआइटी) में नयी तैनाती दी गयी है. इसी तरह एन रविंदर का यूपी पुलिस भरती एवं प्रोन्नति बोर्ड में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तबादले को निरस्त करते हुए उन्हें इस ओहदे पर पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेज दिया गया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर स्थानान्तरणाधीन अधिकारी जकी अहमद के तबादले को निरस्त करते हुए उन्हें इसी पद पर अग्निशमन सेवा लखनऊ में तैनाती दी गयी है.