औषधीय पौधे भी लगायें : डॉ अश्विनी
फोटो संवाददाता सम्मेलन में डॉ अश्विनी कुमार व अन्य.संवाददाता सम्मेलनपिस्कानगड़ी. किसान अन्न उपजाने के साथ-साथ पेड़-पौधे भी लगायें, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और देश भी संपन्न होगा. इसके लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं बनायी जा रही है. ये बातें आइसीएफआरइ के मुख्य निदेशक सह एफआरआइ विवि देहरादून के कुलपति […]
फोटो संवाददाता सम्मेलन में डॉ अश्विनी कुमार व अन्य.संवाददाता सम्मेलनपिस्कानगड़ी. किसान अन्न उपजाने के साथ-साथ पेड़-पौधे भी लगायें, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और देश भी संपन्न होगा. इसके लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं बनायी जा रही है. ये बातें आइसीएफआरइ के मुख्य निदेशक सह एफआरआइ विवि देहरादून के कुलपति डॉ अश्विनी कुमार ने कही. वे बुधवार को नगड़ी स्थित लालगुटवा में वन उत्पादकता संस्थान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि किसान अपनी जमीन में औषधीय पौधे लगा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. भारत में इनके लिए उपयुक्त जमीन और अनुकूल वातावरण है. बताया गया कि रांची के महिलौंग में वन विज्ञान केंद्र बनाया जा रहा है, जहां से किसान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ शमीम अख्तर अंसारी, डॉ एके पांडेय, डॉ संजय सिंह, डॉ शरद तिवारी सहित कई वैज्ञानिक मौजूद थे.