श्री साईं इवेंट द्वारा 31 को मिडनाइट मेडनेस
रांची : श्री साईं इवेंट, रांची द्वारा 31 दिसंबर 2014 को नव वर्ष कार्यक्रम मिडनाइट मेडनेस का आयोजन किया जा रहा है. बीएन आर चाणक्या, स्टेशन रोड रांची में रात आठ से 12 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर डीजे नाइट, डांस ग्रुप (एसकेडीए), बुफे डीनर, ड्रींक्स, आतिशबाजी, लक्की ड्रा (बेस्ट […]
रांची : श्री साईं इवेंट, रांची द्वारा 31 दिसंबर 2014 को नव वर्ष कार्यक्रम मिडनाइट मेडनेस का आयोजन किया जा रहा है. बीएन आर चाणक्या, स्टेशन रोड रांची में रात आठ से 12 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर डीजे नाइट, डांस ग्रुप (एसकेडीए), बुफे डीनर, ड्रींक्स, आतिशबाजी, लक्की ड्रा (बेस्ट फैमिली, कपल, मेल, फिमेल) कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. टिकट के माध्यम से कार्यक्रम में प्रवेश हो सकेगा. टिकट आइलेक्स मल्टी प्लेक्स, हिनू, पटियाला हाउस, पीपी कंपांउंड, चाणक्या बीएनआर स्टेशन रोड रांची में मिलेंगे. टिकट के लिए मोबाइल नंबर 9304747183 संपर्क किया जा सकता है.