प्रकाश राम की जीत पर विजय जुलूस
कैप्शन…जुलूस में शामिल झाविमो कार्यकर्ताबारियातू. लातेहार सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रकाश राम की जीत पर उनके गृह प्रखंड बारियातू में बुधवार को झाविमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में प्रखंड के फुलसू, बालूभांग, डाढ़ा, गोनिया, शिबला, टोटी, अमरवाडीह व सालवे पंचायत के दर्जनों गांवों […]
कैप्शन…जुलूस में शामिल झाविमो कार्यकर्ताबारियातू. लातेहार सीट से झाविमो प्रत्याशी प्रकाश राम की जीत पर उनके गृह प्रखंड बारियातू में बुधवार को झाविमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में प्रखंड के फुलसू, बालूभांग, डाढ़ा, गोनिया, शिबला, टोटी, अमरवाडीह व सालवे पंचायत के दर्जनों गांवों के झाविमो कार्यकर्ता शामिल हुए. गाजे-बाजे के साथ जुलूस में शामिल कार्यकर्ता प्रकाश राम जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वहीं प्रकाश राम की जीत पर प्रखंड कार्यालय में मिठाई बांटी गयी. जुलूस में हाजी मो खोबैब, देवनंदन प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, माधव प्रसाद, उप प्रमुख गौरीशंकर, जितेंद्र भगत, संजय उरांव, भुनेश्वर यादव, शंभु पासवान, मो मंसूर, बजरंग प्रसाद, निर्मल यादव, विजय भुइयां, सकेंद्र राम, मो जुबैर, मो बेलाल, मो बताउल्लाह, संतोष राम, संतोष साव, राजेश भगत, गौतम सिंह, महावीर उरांव, अशोक मिंज, जुगेंद्र पासवान, नरसिंह सिंह, कुंंवर प्रसाद, मो होजैफा, मो आसिफ समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.