एयरटेल के मोबाइल इंटरनेट से कॉल होगा मंहगा
नयी दिल्ली. भारती एयरटेल के ग्राहकों को अब स्काइपे, वाइबर और अन्य ऐप्लिकेशन के जरिये अपने मोबाइल डाटा पैक से कॉल करना थोड़ा मंहगा पड़ेगा, क्योंकि कंपनी ने इंटरनेट पर वाइस कॉल (वीओआइपी) के लिए मानक दर लागू करने का फैसला किया है. वीओआइपी के लिए अलग से शुल्क लगाया जायेगा और यह उनके मौजूदा […]
नयी दिल्ली. भारती एयरटेल के ग्राहकों को अब स्काइपे, वाइबर और अन्य ऐप्लिकेशन के जरिये अपने मोबाइल डाटा पैक से कॉल करना थोड़ा मंहगा पड़ेगा, क्योंकि कंपनी ने इंटरनेट पर वाइस कॉल (वीओआइपी) के लिए मानक दर लागू करने का फैसला किया है. वीओआइपी के लिए अलग से शुल्क लगाया जायेगा और यह उनके मौजूदा डाटा पैक का हिस्सा नहीं होगा. एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर कहा, सभी इंटरनेट-डाटा पैक या योजना (जिसके जरिये ग्राहक रियायती दर हासिल कर सकते हैं) का उपयोग सिर्फ इंटरनेट सर्फ करने के लिए है, इसमें वीओआइपी शामिल नहीं होगा. वीओआइपी का शुल्क चार पैसे प्रति 10 केबी (3जी सेवा) और 10 पैसे प्रति 10 केबी (2जी सेवा) होगा.’ देश में पहली बार किसी मोबाइल ऑपरेटर ने वीओआइपी के लिए अलग से शुल्क की घोषणा की है.