बगदाद के निकट आत्मघाती हमला, 22 मरे
बगदाद. बगदाद के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने सरकार समर्थित इसलामिक स्टेट (आइएस) विरोधी समूह सुन्नी मिलिशिया के लोगों के बीच बुधवार को खुद को उड़ा लिया. इसमें कम से कम 22 लोगों की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने बताया कि हमलावर बगदाद के दक्षिण में करीब 20 किलोमीटर दूर मदाइन कसबे में सैन्य शिविर […]
बगदाद. बगदाद के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने सरकार समर्थित इसलामिक स्टेट (आइएस) विरोधी समूह सुन्नी मिलिशिया के लोगों के बीच बुधवार को खुद को उड़ा लिया. इसमें कम से कम 22 लोगों की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने बताया कि हमलावर बगदाद के दक्षिण में करीब 20 किलोमीटर दूर मदाइन कसबे में सैन्य शिविर के पास अपनी तनख्वाह लेने आये मिलिशियाई लोगों में मिल गये. मारे गये लोगों में कम से कम 15 सुन्नी मिलिशाई और शेष सैनिक हैं. 55 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं. किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.