लखनऊ में पहला महिला विश्वविद्यालय!
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ स्थित महिला महाविद्यालय को उत्तर भारत का पहला महिला विश्वविद्यालय बनाने में पूर्ण सहयोग का बुधवार को वायदा किया. प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने महिला महाविद्यालय के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में कहा, ‘महिला महाविद्यालय, अमीनाबाद को उत्तर भारत का पहला महिला विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव पर प्रदेश […]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ स्थित महिला महाविद्यालय को उत्तर भारत का पहला महिला विश्वविद्यालय बनाने में पूर्ण सहयोग का बुधवार को वायदा किया. प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने महिला महाविद्यालय के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में कहा, ‘महिला महाविद्यालय, अमीनाबाद को उत्तर भारत का पहला महिला विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार नियमानुसार पूर्ण सहयोग करेगी.’ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं को शत-प्रतिशत शिक्षित करने और रोजगारपरक शिक्षा देने हेतु अनेक योजनाओं का कार्यान्वयन कर रही है. रंजन ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए बालिकाओं को शिक्षित करना अत्यावश्यक है. महिलाओं को तकनीकी शिक्षा दिला कर समाज एवं प्रदेश में और अधिक प्रगति लायी जा सकती है.