क्रिसमस को लेकर बातचीत

फोटो लाइफ में नाम से .. बच्चों में चरनी को लककर उत्साह : सुमन नया टोली निवासी आनंद बाखला व सुमन बाखला के घर क्रिसमस की तैयारी पूरी हो गयी है. सुमन कहती हैं कि अपने दो बच्चों की मांग पर चरनी की खरीदारी की हूं. घर व आंगन को सजाया गया है. जमशेदपुर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:01 PM

फोटो लाइफ में नाम से .. बच्चों में चरनी को लककर उत्साह : सुमन नया टोली निवासी आनंद बाखला व सुमन बाखला के घर क्रिसमस की तैयारी पूरी हो गयी है. सुमन कहती हैं कि अपने दो बच्चों की मांग पर चरनी की खरीदारी की हूं. घर व आंगन को सजाया गया है. जमशेदपुर से रिश्तेदार पहंुचे हैं. घर पर कई तरह के पकवान बनाये गये हैं. चरनी को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित हैं. …………….तैयारी में कमी नहीं की : आशा आशा धान व गायत्री धान जोड़ा चर्च के बाहर दुकान लगाती हंै. इस वर्ष इलेक्शन के वजह से बहुत अच्छी बिक्री नहीं हो पायी, पर क्रिसमस को लेकर बहुत उत्साहित हैं. क्रिसमस की तैयारी में कोई कमी नहीं की गयी है. बच्चों के साथ पूरे घरवालों के लिए नये कपड़े लिये गये हैं. केक व अरसा के कई वेराइटी बनायी गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version