देश की तरक्की में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका अहम रही
तसवीर ट्रैक पर है-भाषण प्रतियोगिता में कहा विद्यार्थियों नेरांची. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल बेहतर रहा. चाहे देश में शिक्षा की बात करें या फिर विकास का, देश की तरक्की में उनकी अहम भूमिका रही. यह बातें बुधवार को कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(सीआइटी) में ‘देश में शिक्षा व विकास में अटल […]
तसवीर ट्रैक पर है-भाषण प्रतियोगिता में कहा विद्यार्थियों नेरांची. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल बेहतर रहा. चाहे देश में शिक्षा की बात करें या फिर विकास का, देश की तरक्की में उनकी अहम भूमिका रही. यह बातें बुधवार को कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(सीआइटी) में ‘देश में शिक्षा व विकास में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका’ पर आायोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कही. श्री वाजपेयी की जन्मतिथि के मौके पर एआइसीटीई द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व ‘यूज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन इन गुड गवर्नेंस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के शिक्षकों द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने अनुभव को साझा किये. मौके पर चीफ को-ऑर्डिनेटर अंकित कुमार ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की ई-समीक्षा कार्यक्रम की चर्चा की और इसे जनसाधारण के लिए उपयोगी बताया. कार्यक्रम को डॉ ए भट्टाचार्य, आरपी शर्मा, पल्लवी चौहान, प्रो शालिनी सिंह, प्रो अरशद उस्मानी, श्वेता, सुनाली, पुनिता लक्ष्मी ने भी संबोधित किया. मौके पर सीइओ यमुना गिरि, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ आदि मौजूद थे.