क्रिसमस की कहानी में सब कुछ अलौकिक है : फादर रंजीत
स्वतंत्र ग्लोबल मिनिस्ट्रीज के फादर रंजीत ने वर्शिप चर्च कोकर में संदेश देते हुए कहा है कि क्रिसमस की कहानी में सबकुछ अलौकिक है. स्वर्गदूतों का आना, तारे का मार्गदर्शन, कुंवारी जन से ईश्वरीय संरक्षण यह सब कुछ क्रिसमस को अद्वितीय बना देता है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस आराधना और पवित्र आत्मा का पर्व है, […]
स्वतंत्र ग्लोबल मिनिस्ट्रीज के फादर रंजीत ने वर्शिप चर्च कोकर में संदेश देते हुए कहा है कि क्रिसमस की कहानी में सबकुछ अलौकिक है. स्वर्गदूतों का आना, तारे का मार्गदर्शन, कुंवारी जन से ईश्वरीय संरक्षण यह सब कुछ क्रिसमस को अद्वितीय बना देता है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस आराधना और पवित्र आत्मा का पर्व है, लेकिन आज के युग में इसकी आध्यात्मिकता बेहद फिकी पड़ गयी है. इस अवसर पर चर्च में क्रिसमस कैरोल गाये गये. इसमें पास्टर राजीव, पास्टर अनुज, पास्टर मुकुल मिंज, पास्टर पूनम और भाई-बहन उपस्थित थे.