फोटो-24 डालपीएच-6कैप्सन-प्रेस कांफ्रेंस में मोरचा के पदधारीप्रतिनिधि : मेदिनीनगर.नवजवान संघर्ष मोरचा की पलामू इकाई ने मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप शाही की जीत पर खुशी जतायी है. कहा है कि मोरचा पलामू प्रमंडल की माटी की पार्टी है. मोरचा प्रमुख श्री शाही पलामू प्रमंडल में विकास का बेहतर माहौल तैयार करना चाहते हैं. विकास के प्रति उनकी सोच और जनता के प्रति लगाव के कारण ही लहर के दौर में भी जीत दर्ज की है. प्रेस कांफ्रेंस में मोरचा के केंद्रीय कोषाध्य्क्ष छोटन उपाध्याय,जिला सचिव नीरज सिन्हा,कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भानुप्रताप शाही की जीत प्रमंडल के नवजवान,मजदूर, किसान और पलामू की बेहतरी चाहने वाले लोगों की जीत है. आम लोग इस बात को भलीभांति महसूस कर रहे हैं कि नवजवान के नेतृत्व में ही पलामू बदलेगा. नेताओं ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया है, जो तमाम विपरित परिस्थितियों में भी धरतीपुत्र के साथ डटकर खड़ा रहा. इस मौके पर भागीरथी दुबे,रजनीश सिंह, अनिल, प्रेमशंकर पांडेय, उमा सिंह, प्रमोद पासवान, अशोक प्रजापति, अरविंद सिंह,संतोष सिंह,भोला सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
नवजवान के नेतृत्व में ही होगा पलामू का विकास:छोटन
फोटो-24 डालपीएच-6कैप्सन-प्रेस कांफ्रेंस में मोरचा के पदधारीप्रतिनिधि : मेदिनीनगर.नवजवान संघर्ष मोरचा की पलामू इकाई ने मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप शाही की जीत पर खुशी जतायी है. कहा है कि मोरचा पलामू प्रमंडल की माटी की पार्टी है. मोरचा प्रमुख श्री शाही पलामू प्रमंडल में विकास का बेहतर माहौल तैयार करना चाहते हैं. विकास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement