एक साल से हो रही है सड़क की मरम्मत, रोज लगता है जाम…ओके
फोटो 1 – सड़क पर गिराया गया मेटेरियल2 – डकरा गुरुद्वारा चौक के सामने लगा जामडकरा. 10 करोड़ रुपये की लागत से पिछले एक साल से खलारी-डकरा मुख्य मार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है. सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण हो रहा है. निर्माण सामग्री रखने के लिए ठेकेदार द्वारा आधी सड़क […]
फोटो 1 – सड़क पर गिराया गया मेटेरियल2 – डकरा गुरुद्वारा चौक के सामने लगा जामडकरा. 10 करोड़ रुपये की लागत से पिछले एक साल से खलारी-डकरा मुख्य मार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है. सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण हो रहा है. निर्माण सामग्री रखने के लिए ठेकेदार द्वारा आधी सड़क को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर केडीएच की तरफ ट्रांसपोट्रिंग रोड का निर्माण हो रहा है, जिसके कारण मुख्य मार्ग से ही कोयला ढुलाई हो रही है. मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक चार गुणी बढ़ गयी है. सड़क पर निर्माण सामग्री गिराये जाने के कारण रोज वहां जाम लग जाता है.