सीसीएलकर्मी का असामयिक निधन…ओके

पिपरवार. राय-बचरा भूमिगत खदान में एलएचडी ऑपरेटर के पद पर कार्यरत नगड़ुवा निवासी जुगेश्वर मुंडा(56) का बुधवार को निधन हो गया. वे बचरा स्थित 64 कॉलोनी में रहते थे. जुगेश्वर मुंडा की पत्नी झालो देवी ने बताया कि सुबह आठ बजे उठने के बाद वे फिर सो गये थे. बाद में उन्हें जगाने का काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:01 PM

पिपरवार. राय-बचरा भूमिगत खदान में एलएचडी ऑपरेटर के पद पर कार्यरत नगड़ुवा निवासी जुगेश्वर मुंडा(56) का बुधवार को निधन हो गया. वे बचरा स्थित 64 कॉलोनी में रहते थे. जुगेश्वर मुंडा की पत्नी झालो देवी ने बताया कि सुबह आठ बजे उठने के बाद वे फिर सो गये थे. बाद में उन्हें जगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं उठे. आनन-फानन में बचरा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version