इटखोरी में मुठभेड़, इलाके में दहशत
इटखोरी. इटखोरी में पुलिस व नक्सलियों के बीच बुधवार की शाम 7.30 बजे मुठभेड़ हो गयी. इस घटना में दोनों ओर से जवाबी फायरिंग की गयी. नक्सलियों का एक दस्ता प्रेम नगर कनूनिया माई स्थल के पास छुपा हुआ था. मौके पर से पुलिस के गश्ती दल गुजर रही थी. घात लगाये नक्सलियों ने अचानक […]
इटखोरी. इटखोरी में पुलिस व नक्सलियों के बीच बुधवार की शाम 7.30 बजे मुठभेड़ हो गयी. इस घटना में दोनों ओर से जवाबी फायरिंग की गयी. नक्सलियों का एक दस्ता प्रेम नगर कनूनिया माई स्थल के पास छुपा हुआ था. मौके पर से पुलिस के गश्ती दल गुजर रही थी. घात लगाये नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोली चलने की खबर है. समाचार लिखे जाने तक रात आठ बजे तक फायरिंग जारी थी. इस संबंध में किसी भी पुलिस अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका. जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सकता है. पुलिस आठ बजे रात तक मोरचा संभाले हुए थी. उक्त पथ पर यात्रियों के जाने पर पाबंदी लगा दी गयी. किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. इस घटना से अगल-बगल के लोग काफी दहशत में हैं.