सरला-बिरला स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग
फोटो सिटी में नामकुम नाम सेनामकुम. सरला-बिरला पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया़ स्कूल के प्रांगण में प्रभु यीशु की झांकी लगायी गयी, जिसके द्वारा बच्चों को प्रभु यीशु के जन्म, क्रिसमस ट्री के महत्व की जानकारी दी गयी़ मौके पर स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने क्रिसमस कैरोल […]
फोटो सिटी में नामकुम नाम सेनामकुम. सरला-बिरला पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया़ स्कूल के प्रांगण में प्रभु यीशु की झांकी लगायी गयी, जिसके द्वारा बच्चों को प्रभु यीशु के जन्म, क्रिसमस ट्री के महत्व की जानकारी दी गयी़ मौके पर स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाये. इस दौरान बच्चों के बीच केक भी बांटा गया़ क्रिसमस तथा नये वर्ष की खुशी का उत्साह बच्चों में देखने लायक था़