एसबीआइ महिला समिति ने बिरसा शिक्षा निकेतन को सामान दिया (आवश्यक, तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) महिला समिति पटना मंडल की अध्यक्ष नीरजा सूद ने जगन्नाथपुर स्थित बिरसा शिक्षा निकेतन को सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत एक अलमीरा प्रदान किया. इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष प्रतिमा पांडा भी उपस्थित थीं. समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम पेश किये. बच्चों के बीच फल व चॉकलेट […]
रांची : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) महिला समिति पटना मंडल की अध्यक्ष नीरजा सूद ने जगन्नाथपुर स्थित बिरसा शिक्षा निकेतन को सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत एक अलमीरा प्रदान किया. इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष प्रतिमा पांडा भी उपस्थित थीं. समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम पेश किये. बच्चों के बीच फल व चॉकलेट भी बांटे गये. इस विद्यालय को स्टेट बैंक हटिया शाखा समय-समय पर सहायता प्रदान करता है. कार्यक्रम का संचालन हटिया शाखा की प्रतिभा कुमारी, नीतू कुमार व रचना तिग्गा ने किया. इस अवसर पर अनामिका सिन्हा, सुमित्रा घोष, रश्मि वर्मा, उषा पांडेय, मधुमिता विश्वास सहित संजय घोष, सुधीर कुमार, एसवी रमण, मनोज कुमार, कंवलजीत खन्ना, गौतम घोष, संजना सिन्हा, ममता, सोमा दास, अनुपमा, मोहित, धर्मेंद्र व अन्य उपस्थित थे.