वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत आज
रांची. श्री वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत गुरुवार को है. बुधवार की रात दो बज कर सात मिनट में चतुर्थी लग गयी, जो गुरुवार को की रात 11.52 बजे तक रहेगी. गुरुवार को रवियोग भी है, यह बुधवार को दिन के तीन बज कर दो मिनट से लग गया, जो गुरुवार को 12.51 बजे तक है. […]
रांची. श्री वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत गुरुवार को है. बुधवार की रात दो बज कर सात मिनट में चतुर्थी लग गयी, जो गुरुवार को की रात 11.52 बजे तक रहेगी. गुरुवार को रवियोग भी है, यह बुधवार को दिन के तीन बज कर दो मिनट से लग गया, जो गुरुवार को 12.51 बजे तक है. इसी दिन से भद्रा भी लग रहा है, जो तीस दिसंबर तक रहेगा. इसी दिन पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती भी है.