विज्ञापन एजेंसी को निगम ने किया नोटिस
रांची. नगर निगम की रोक के बावजूद मेन रोड स्थित शीतल टावर में होर्डिंग लगाने पर विज्ञापन एजेंसी प्राइम साइट को नोटिस जारी किया गया है. मनाही के बाद भी विज्ञापन लगाये जाने को लेकर नगर निगम सीइओ ने एजेंसी के जितेंद्र सिन्हा को जारी नोटिस लिखा है कि एजेंसी तीन दिनों में यह जवाब […]
रांची. नगर निगम की रोक के बावजूद मेन रोड स्थित शीतल टावर में होर्डिंग लगाने पर विज्ञापन एजेंसी प्राइम साइट को नोटिस जारी किया गया है. मनाही के बाद भी विज्ञापन लगाये जाने को लेकर नगर निगम सीइओ ने एजेंसी के जितेंद्र सिन्हा को जारी नोटिस लिखा है कि एजेंसी तीन दिनों में यह जवाब दे कि निगम की रोक के बावजूद भी उसने होर्डिंग क्यों लगायी? जवाब पर संतुष्ट नहीं होने पर इस एजेंसी के साथ निगम के हुए एग्रीमेंट को रद्द किया जायेगा.