19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त छात्रों की संख्या नहीं बता पाये बीएड कॉलेज

रांचीः रांची विवि से संबद्ध 16 बीएड कॉलेज निर्धारित सीट से अधिक लिये गये विद्यार्थियों का नाम विवि प्रशासन को नहीं बता सके. विवि स्तर पर जांच कमेटी ने 16 बीएड कॉलेजों में 291 नामांकित विद्यार्थियों को चिह्न्ति किया था. यह संख्या निर्धारित सीट से अधिक थी. विवि ने संबंधित कॉलेजों को निर्देश दिया कि […]

रांचीः रांची विवि से संबद्ध 16 बीएड कॉलेज निर्धारित सीट से अधिक लिये गये विद्यार्थियों का नाम विवि प्रशासन को नहीं बता सके. विवि स्तर पर जांच कमेटी ने 16 बीएड कॉलेजों में 291 नामांकित विद्यार्थियों को चिह्न्ति किया था. यह संख्या निर्धारित सीट से अधिक थी. विवि ने संबंधित कॉलेजों को निर्देश दिया कि वे लोग वैसे विद्यार्थी का नाम बतायें, जो निर्धारित सीट से अधिक हैं. इसके बाद ही उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी.


विवि
ने 20 जुलाई 2013 से परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया, लेकिन 16 संबद्ध/प्राइवेट बीएड कॉलेजों के किसी भी विद्यार्थी ने फॉर्म नहीं भरा. 291 विद्यार्थियों के कारण लगभग 13 सौ विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह जायेंगे.

इधर विवि प्रशासन ने 13 जुलाई को फैसला लिया है कि सत्र 2012-13 की परीक्षा 20 जुलाई से ही निर्धारित केंद्रों पर होगी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई से आरंभ होनेवाली परीक्षा में सिर्फ तीन कॉलेज ही इसमें शामिल हो सकेंगे. इनमें केओ कॉलेज गुमला, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, जिला स्कूल परिसर रांची और राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बरियातू के विद्यार्थी हैं. रांची कॉलेज और रांची वीमेंस कॉलेज ऑटोनोमस होने के कारण ये लोग स्वयं परीक्षा लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें